एक हसरत थी कि – Pyar Bhari Shayari in Hindi

एक हसरत थी कि,
कभी वो भी हमें मनायें।
पर ये कमबख्त दिल कभी,
उनसे रूठा ही नहीं।




बहुत छोटी List है, मेरी ख्वाइशों की,
पहली भी तुम और आखरी भी तुम।


क्या ऐसा नहीं हो सकता?
हम प्यार मांगे और तुम,
गले लगा कर कहो,
और कुछ?




हालत जो भी हो।
हर हाल में एक दुसरे को,
समझ पाना ही “सच्ची मोहब्बत” है।


हमें क्या पता था?
कि इश्क कैसा होता है?
हमें तो बस आप मिले और,
इश्क हो गया।




कौन कहता है, कि
मोहब्बत बर्बाद कर देती है।
अरे यारों…
कोई निभाने वाला हो, तो
दुनिया याद करती है।


कोई तुम्हें ना मांगे,
ये भी दुआ मांगता हूँ मैं।




तुमको पाना मेरी कोशिश नहीं,
तुमको खुश देखना मेरी चाहत है।


दिल चाहता था,
उसे नजरअंदाज करना।
मगर आंखें थी कि,
उस पर से हटी ही नहीं।




प्यार कहते हैं, आशिकी कहते हैं।
कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं।
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं।


तुम्हें पाए बिना ही,
तुम्हें खोने से डरता हूं।




दिल में छुपा रखी है,मोहब्बत तुम्हारी,
खजाने की तरह।
बताते नहीं किसी को भी,
कि कहीं शोर ना मच जाए।


तुम्हारी फिक्र है मुझे शक नहीं,
तुम्हें कोई और देखे, ये किसी को हक नहीं।




इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊं तुम्हें।
तुम्हें दिल में रखकर भी,
मेरा दिल नहीं भरता।


तू कभी मुझे मिले या ना मिले।
बस इतनी सी ख्वाहिश है, कि
तुझे लाइफ की हर खुशी मिले।




लफ्ज कम है, और
तुमसे मोहब्बत ज्यादा।


बहुत प्यार आता है उस पर,
जब वो रोते हुए कहती है,
बहुत मारूंगी हां,
अगर मुझे छोड़कर गए तो।




उसके रूठने की अदाएं भी,
क्या गजब की है?
बात बात पर ये कहना,
सोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी।


दिल में उसकी चाहत और,
लबों पे उसका नाम है।
वो वफा करे या ना करे,
जिंदगी अब उसी के नाम है।




अपनी फिक्र करनी छोड़ दी हमने। क्योंकि,
तुम जो इतना ख्याल रखते हो मेरा।


तुम चाय की तरह मोहब्बत किया करो।
मैं बिस्कुट की तरह डूब ना जाऊं तो कहना।


मेरे प्यार का हद ना पूछो तुम।
हम जीना छोड़ सकते हैं,
पर तुम्हें प्यार करना नहीं।




लाखों लोग मिलकर दुनिया बनाते हैं,
और मेरी तो दुनिया ही तुम हो।


मेरी चाहत अगर देखनी है, तो
अपने दिल को मेरे दिल से लगाकर देख।
अगर तेरी धड़कन ना बढ़ जाए,
तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।


हजारों महफिल है, लाखों मेले हैं।
पर जहां तुम नहीं, वहां हम अकेले हैं।




सासें तो रोक लूँ अपनी,
ये तो मेरे बस में है।
यादें कैसे रोकू तेरी?
तू मेरी नस-नस में है।


माना कि तेरी नजर में मैं कुछ नहीं हूं।
मगर मेरी कदर उनसे पूछ,
जिन्हें मुड़कर नहीं देखा मैंने।




बस आप यूं ही हंसते रहा कीजिए।
और हम आपको यूं ही हंसाते रहेंगे।


शादी ऐसी करो जो दो दिलों को नहीं,
बल्कि दो घरों को भी जोड़ दें।




हर बार संभाल लूंगा,
गिरो तुम चाहे जितनी बार।
बस इल्तेजा एक ही है, कि
मेरी नजरों से ना गिरना।




आंख खुलते ही तुम्हारी याद आ जाना।
आंखों की ये पहली खुशी कमाल करती है।


चाहत ने तेरी मुझे घायल कर दिया।
प्यार ने तेरे मुझे पागल कर दिया।
जिंदगी को हंस के जीना चाहते थे,
पर तेरी याद ने हमें दीवाना कर दिया।




उसकी बातें,
मुझे खुशबू की तरह लगती है।
फूल जैसे कोई सेहरा में,
खिला करता है।


चलो आओ अजनबी बनकर,
फिर से मिले।
तुम मेरा नाम पूछो,
मैं तुम्हारा हाल पूछूं।




प्रेम एक भाषा है,
जिसे हर कोई बोलता है।
पर समझता वही है,
जिसके पास दिल है।


नजरें तलाशती है,जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम।
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।




मत पूछो, कैसे गुजरता है,
हर पल, हर लम्हा तेरे बिना।
कभी बात करने की हसरत तो,
कभी देखने की तमन्ना।


गुस्सा वही करता है,
जिसमे मोहब्बत कूट-कूट कर भरी हो।




मौत और मोहब्बत,
दोनों की पसंद एक जैसी है।
क्योंकि एक को दिल चाहिए,
और दुसरे को धड़कन।




100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi – Heart Touching, Mohabbat, Pyar, gam, dard
Shayari conveys emotions in all its forms through rhythmic words. Read a collection of Love Mohabbat Shayari, Romantic Shayari, Broken Heart Shayari, Sad Shayari, Funny Shayari, dard shayari, Friendship shayari, Good morning shayari, Hindi status for Whatsapp & Facebook @ shayarino1.com

More Shayari like “एक हसरत थी कि – Ek Hasrat Thi Ki” – Pyar Bhari Shayari in Hindi / Love Mohabbat Shayari / Nafrat Hate Shayari / Alone Shayari / Dard / Sad Shayari / Happy Birthday Wishes Shayari @shayarino1.com

200+ Love Mohabbat Shayari in Hindi – Amazing Collection of Love Shayari

100+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi – Heart Touching, Mohabbat, Pyar, gam, dard

एक चाहत है सिर्फ आपके साथ जीने की – Romantic Shayari in Hindi

Romantic Shayari – इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *