जिंदगी गुजरने लगी है अब तो किश्तों पर,
ये कुछ ग्राम का मोबाइल,भारी पड़ गया है रिश्तों पर
बर्तन खाली हो तो ये मत समझो कि मांगने चला हैं,
हो सकता है ‘सब कुछ‘ बांट के आया हो।
रुह से कबूला है मेरे दिल ने तेरे इश्क को,
चाहा है दिल ने सिर्फ एक तुम्हीं को !!
आधा ख्वाब, आधा इश्क, आधी सी है बंदगी,
मेरे हो…और मेरे नहीं…कैसी है ये जिन्दगी !!
हम वक्त को, रोक लेंगे तुम्हारे लिए,
तुम बेवक्त, मिलना तो शुरू करो !!
सुकून बस उन्हें देख के ही मिलता है,
और वो है की रोज मिलते ही नहीं !!
कुछ लोगों की फितरत किराए के मकान के जैसी होती है
कितना भी सजाओ अपने नही होते !!
चुप थे तो चल रही थी ज़िँदगी लाज़वाब,
ख़ामोशियाँ बोलने लगीं, तो बवाल हो गया !!
हमारी पसंद अपनी, निगाह से न तोलिये,
यह दिल के मामले हैं, इनमें न बोलिये !!
तुम ज़िन्दगी की छोड़ो अपनी बात करो,
उस से कहीं ज्यादा तुमने सताया है मुझे !!
नींद बिस्तर से हासिल नहीं होती साहब,
दिल में सुकून चाहिए इसे पाने के लिए !!
खोखली बन जाती है ज़िदंगी,
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग !!
फिलहाल किसी की तलब भी नहीं हमें,
अभी हम अपनी ही तलाश में हैं !!
कहाँ जरूरत पड़ती हैं लफ़्ज़ों की,
जब एहसास ही जुबान -ऐ- दिल बन जाए !!
वहाँ तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं !!
कितना और बदलूँ खुद को, जीने के लिए ऐ ज़िंदग,
थोड़ा सा तो, मुझको मुझमें रहने दे!!!
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में,
नहीं तो गिरता हुआ एक-एक आँसू पूरी किताब है !!
जानबूझकर जो पीया हमने,
उस जहर का नाम इश्क है !!
जिसके हिस्से में रात आई है,
यक़ीनन उसके हिस्से में चांद भी होगा !!
क़ाबिल-ऐ-तारीफ़ है, आपकी हर अदा !!
वो आपका ना,ना कहना,
और फ़िर मेरी बांहों में चले आना !!
सिखा न सकी, जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे,
करीब से कुछ चेहरे पढ़े, और न जाने कितने सबक सीख लिए
शौक से निकालिए हम में नुक़्स हुजूर,
आप नहीं होंगे तो हमें तराशेगा कौन !!
वक़्त क्या है उनसे पूछिए,
जो रोज़ बची तनख़्वाह गिनते हैं !!
बचपन से निकल गया मैं अब,
समझ लेना मोहब्बत मेरी आखरी शरारत थी !!
पत्थरों को शिकायत है कि… पानी की मार से टूट रहे है हम,
पानी का गिला ये है कि… पत्थर हमें खुल कर बहने नही देते !!
रहने दे कुछ बातें यूँ ही अनकही सी,
कुछ जवाब तेरी मेरी खामोशी में अटके ही अच्छे है !!
उन्हें कामयाबी में सुकून नजर आया तो वो दौड़ते गए,
हमें सुकून में कामयाबी दिखी तो हम ठहर गए…!
ख़्वाईशो के बोझ में बशर तू क्या क्या कर रहा है,
इतना तो जीना भी नहीं जितना तू मर रहा है !!
इश्क़ भी हो, और सुकून भी मिले
खुदा ने ये सहूलियत बनायीं ही नही !!
ख्वाहिशों के बोझ में तू क्या क्या रहा है
इतना तो जीना भी नहीं जितना तू मर रहा है
वक़्त किसी का नहीं,
बाजार में उन नोटों को भी बिकते देखा,…
जो कभी पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे !!
इन्सान इस एक कारण से अकेला हो जाता है,
अपनो को छोडने की सलाह गैरों से लेता है !!
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,
देर करने वाले, इन्हें हमेशा खो देते हैं !!
बस तुझसे ही सीखा है सलीका लफ्ज़ सजाने का,
में कहां मुकम्मल इतना के तुझे मशहूर कर सकूं !!
तुमने “वक़्त” समझ कर गुज़ार दिया मुझे,
और हम तुम्हे, ज़िन्दगी समझ कर आज़ भी ज़ी रहे हैं !!
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों कि बात से दिल लगाना छोड़ दो !!
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि
नज़र का इलाज़ है नज़रिए का नहीं !!
गुरूर बढ़ने लगा था इंसान का
धूप ने फ़ौरन साया छोटा कर दिया !!
जिंदगी में जब भी आप टूटने लगे तो सबर रखना
क्योकि निखरता वही है जो बिखरता है !!
मजबूत होने का मजा ही तब है
जब सार दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !!
छोटी सी जिंदगी है किस किस को खुश करें साहब
जलाते हैं चिराग तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं !!
खोई हुई चीज़ याद न कर
जो मिला है उसे बर्बाद न कर !!
मुझे मालूम है ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं
पर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी हैं !!
खुदा मंहगी घड़ी सबको दे
पर मुश्किल घड़ी किसी को न दे !!
तुम परवाह करना छोड़ दो
लोग तकलीफ देना छोड़ देंगे !!
जिस दिन आप अपनी हंसी के मालिक बन जाओगे
उस दिन आपको कोई रुला नहीं सकता !!
उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा !!
किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी
ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों से नम कर दे !!
सिर्फ सुनो मत सुना भी दो,
कोई हद पार करे तो उड़ा भी दो !!
न हमने कोई फरमाइश की न उसने कोई गुज़ारिश की ..!!
हमने बस एक दूसरे के सब्र की आज़माइश की !!!
ज़िंदगी की कसौटी से
हर रिश्ता गुज़र गया,
कुछ निकले खरे सोने से,
कुछ का पानी उतर गया !!
तुम कहीं वक़्त की बातों मैं न आ जाना
ये हमसे भी कहता था.. में तेरा हूँ !!
लोग आपसे नहीं आपकी स्थिति से हाथ मिलाते हैं
कतार में खड़े हैं खरीदने वाले
शुक्र है मुस्कान बिकाऊ नहीं !!
मैंने कब कहा तू मुझे गुलाब दे,
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है मन मेरा,
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज दे !!
दिल पर न लीजिए अगर कोई आपको बुरा कहे
ऐसा कोई नहीं जिसे हर शख्श अच्छा कहे !!
सभी लोग मरते हैं पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं !!
न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,
जबकि आखरी सफर के लिए भी आदमी औरों का मोहताज है !!
ख्याल रखा करो अब तुम अपना,
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो !!
जिंदगी में ख़ुशी चाहते हो तो
सपनो से ज्यादा अपनों की कदर करो
जिम्मेदारियां जब कन्धों पर पड़ती हैं
तब अक्सर बचपन याद आ जाता है
झुकने से अगर रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ
पर हर बार अगर आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ
उम्र बिना रुके सफर कर रही है
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं
भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है
उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी तोहफ़े में दे दी जाए !!
छत टपकती है उसके कच्चे मकान की ,
वो किसान फिर भी बारिश की दुवा करता है !!
उलझे हुए हैं अपनी उलझनों मे आज कल…
आप ये न समझना के अब वो लगाव नहीं रहा…
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए,
आराम कमाने निकलता है आराम छोड़कर।
एक एक कर इतनी कमियां निकाली लोगों ने मुझमें,
की अब बस “खुबियां” ही रह गयी हैं मुझमें..
इरादा कतल का था तो मेरा सिर कलम कर देते ,
क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर साँस पर मौत लिख दी।
तेरी नाराजगी जायज है
मैं खुद भी खुद से खुश नहीं हूँ आजकल !!
जिंदगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर या
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है !!
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे हम !!
फर्क बहुत होता है किसी के साथ रहने में
और किसी के साथ होने में !!
कोई मुट्ठीभर बीज बिखेर दो, दिलों की जमीन पर भी
बारिश का मौसम आ रहा है, शायद कुछ अपनापन पनप जाए !!
हँसते रहिये मुस्कुराते रहिये,ये चेहरे पर उदासी कैसी,
जो पसंद आये उसे छीन लो, जमाने की ऐसी की तैसी !!
भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है,
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है !!
अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग,
इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा !!
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगों के, जब हम महफिल में कदम रखते हैं।
छोटा है मुहब्बत लफ्ज, मगर तासीर इसकी प्यारी है,
इसे दिल से करोगे तुम, तो ये सारी दुनियाँ तुम्हारी है !!
रोक कर बैठे हैं जिंदगी को,
कि तुम आओ तो, जीना शुरू करें !!
काबिल दोस्तों का होना भी शायद तक़दीर होती है,
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है !!
लगी हैं मुझको गुलाबों की बददुआ शायद,
जिनको तोडा था मैंने कभी तेरे लिए !!
तन्हाई से इस कदर मोहब्बत हो गयी हमें,
अपना साया भी साथ हो तो भीड़ सी लगती है !!
मैने अभी अभी खुदको तसल्ली दी है,
किसी को चाहने से कोई अपना नही होता !!
दिल रोज़ पूछता है तेरे बारे में,
मैं रोज़ कहता हूँ बस आती होगी !!
तलब करें तो ये आँखें भी इन को दे दूँ मैं
मगर ये लोग इन आँखों के ख़्वाब माँगते हैं
कोई तुझे खुश करने के बहाने ढूंड रहा था,
मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे !!
दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई बिखर के मुस्कुराया,
तो कोई मुस्कुरा के बिखर गया !
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है
ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो…
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो !!
बहुत खुबसूरत होता है वो प्यार,
जिसकी शुरुआत दोस्ती से होती है !!
जख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को…
जिंदगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है…..
मैं इज़्ज़त करता हूँ सिर्फ दिल से चाहने वाले की,
हुस्न तो आज कल बाज़ार में भी बिकते हैं !!
जानकारी
किसी भी “उम्र” में आ सकती है
मगर
अनुभव…..
आज भी “उम्र” का इंतज़ार करता है
सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना…
पक्षी भी जानते हैं कि आकाश में बैठने की जगह नहीं होती…
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर.
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए.
इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर और होता है…!!
इश्क तो इश्क है जो होता है बे हिसाब होता है…!!
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ मे आयी पांव जलने लगे…
हम लोग भी कितने अजीब हैं,
निशानियाँ महफ़ूज़ रखते हैं, और लोगों को खो देते हैं !!
और कब तक खेलेगा तू मुझसे मेरे खुदा,
अब तो अपना खिलौना बदल ले, या मैं खुदा बदल दूं !!
अब मुझे डूबने का कोई खौफ नही
नाव भी तेरी, दरिया भी तेरा, लहरें भी तेरी और हम भी तेरे !!
इश्क करना है तो…रात की तरह करो
जिसे चांद भी कुबूल और उसके दाग भी कुबूल..
उन्हें देखा फिर से दर्द उठा…
पर उन्हें देखे बगैर रहा भी नहीं ज़ाता…
ऐसा क्यूं करती है तू ऐ ज़िदंगी…
क्या तुम्हे हमसे ख़ेले बगैर रहा नहीं जाता…!
काश मेरे “लफ़्ज़”…उसके “दिल” पर…ऐसा “असर” करें…..
वो मेरे “करीब” आ कर कहें…चलो “जी” भर के…”इश्क” करें….
log itni jaldi mein baat nahi mante
jitni jaldi bura maan jate hain
ज़रा सी दोस्ती कर ले, ज़रा सा हम नशी बन जा,
थोडा तो साथ दे मेरा, फिर चाहे अजनबी बन जा !!
दुनिया जरूरत के नियम पर चलती है,
जितनी जल्दी समझेगें उतना जिंदगी आसान होगी
काब्रिस्तान भरा पडा है ऐसे लोगो से
जो यह कहते थे हमारे बेगैर दुनिया नही चल सकती !!
थोड़ी सी तो ख़ुद्दारी भी लाज़मी थी
उसने बात नहीं की तो हमने भी छोड़ दी !!
हमने ऐसी भी क्या खता कर दी जो काबिले माफ़ी नहीं
तुमको देखा नहीं है कई दिनों से क्या ये सजा काफी नहीं !!
वो कौन है जो तेरे हुस्न पर फ़िदा नहीं
फर्क सिर्फ इतना है कि में बोलता हूं और कोई बोलता नहीं !!
“हवस” और हैवानियत से ऊपर उठकर देखिये
“औरत” से अच्छा दोस्त, मिल जाये तो कहिये !!
काश़ वो पल थम जाएं,
जिन पलों में मुक्कमल रहा हो साथ तेरा !!
जरा सी उदासी देखे और वो कायनात पलट दे
ऐसा भी एक यार होना चाहिये !!
अब मौत से कहो कि हमसे नाराज़गी ख़त्म करले
वो बहुत बदल गया है जिस के लिए हम जिया करते थे !!
वो आज भी दरवाजे से छुपकर देखती है रोज मुझे,
ये गांव का इश्क है जनाब शहर की नौटंकियां नहीं !!
कुछ तो बातें करो नर्मी से,
वैसे भी बुरा हाल है गर्मी से !!
कैसै न मर मिटे उस पर यारो
रुठ कर भी कहती थी
सुनो संभल के जाना !!
Shayari conveys emotions in all its forms through rhythmic words. Read a collection of Love Mohabbat Shayari, Romantic Shayari, Broken Hear Shayari, Sad Shayari, Funny Shayari, dard shayari, Friendship shayari, Good morning shayari, Hindi status for Whatsapp & Facebook @ shayarino1.com
More 100+ Best life Shayari – Zindagi Shayari in Hindi, like “Life changing quotes in Hindi – जिंदगी गुजरने लगी है अब तो किश्तों पर” – Heart Touching, Mohabbat, Pyar, gam, dard, Love Mohabbat Shayari / Nafrat Hate Shayari / Alone Shayari / Dard / Sad Shayari / Happy Birthday Wishes Shayari @shayarino1.com
100+ Best life Shayari – Zindagi Shayari in Hindi
ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है – Zindagi Shayari in Hindi
तेरा नाम ही ये दिल रटता है – 300+ Love Shayari (लव शायरी) in Hindi
Wo Mohabbat Ke Saude Bhi Azeeb Karta Hai – Pyaar Mohabbat Shayari
Tamanna Hai Meri Ki Aapki Aarzoo Ban Jaoon – Romantic Shayari
Humein Fir Pyaar Aa Gaya Jab Wo Khafa Hone Lage – Romantic Shayari