अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला
मिटटी के बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
नजर में शोखियां लब पर मोहब्बत का तराना है
मेरी उम्मीद की ज़द में अभी सारा ज़माना है…
मुद्दतें बीत गयी आज पर यार-ए-ज़िद्द ना गयी,
बंद कर दिए गए दरवाजे मगर उम्मीद ना गयी
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है,
है सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है….
सूनी राहों के तकाज़ों पे जिंदगी अब भी
तेरी उम्मीद मे खुशियों की तलबगार रहे
इतना भी मत रुठ मुझसे,
कि तुझे मनाने की उम्मीद ही खत्म हो जाए !!
ना पूछना कैसे गुज़रता है पल भी तेरे बिना,
कभी देखने की हसरत में कभी मिलने की उम्मीद में..!!
खुद से उम्मीद रखना बेहतर है मग़र …
अपनों से नाउम्मीदी अच्छी नही!!
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो!
बहुत चमक है उन आँखों में अब भी,
इंतज़ार नहीं बुझा पाया है उम्मीद की लौ!
Shayari conveys emotions in all its forms through rhythmic words. Read a collection of Love Mohabbat Shayari, Romantic Shayari, Broken Hear Shayari, Sad Shayari, Funny Shayari, dard shayari, Friendship shayari, Good morning shayari, Hindi status for Whatsapp & Facebook @ shayarino1.com
More Hindi Broken Heart Shayari like “अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला” @shayarino1.com
Ek Tum Hi Par Mar Mite Hain – Romantic Shayari