भरोसे ने ही उसे पागल कीया है – Best Hindi Shayari

लोग कहते हैं की पागल 
का कोई भरोसा नहीं,
जनाब, कोई ये नहीं समझता 
की भरोसे ने ही उसे पागल कीया है !!



आईना आज फिर रिश्वत लेता हुआ पकडा गया,
दिल में दर्द था और चेहरा हसंता हुआ पकडा गया !!



सिर्फ एहसास होता है चाहत मे, इकरार नहीं होता.
दिल से दिल मिलते हैं मोहब्बत में इंकार नहीं होता.

ये कब समझोगे मेरे दोस्तों, दिल को लफजों की जरूरत नहीं होती.
ख़ामोशी सबकुछ कह देती है प्यार में इज़हार नहीं होता



सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह !!


सिखा दी बेवफ़ाई करना ज़ालिम ज़माने ने तुम्हे,
कि तुम जो भी सीख जाते हो हम पर ही आजमाते हो…



साथ भी छोडा तो कब,जब सब बुरे दिन कट गए |
ज़िन्दगी तुने कहा आकर दिया धोखा मुझे ||


सामने मंजिल थी और, पीछे उसका वज़ूद…क्या करते, हम भी यारों.
रूकते तो सफर रह जाता… चलते तो हमसफर रह जाता…”



सहमी-सहमी हुई रहती हैं मकाने दिल में
आरज़ूएँ भी ग़रीबों की तरह होती हैं ..


सलीक़ा हो अगर भीगी हुई आँखों को पढने का,
तो फिर बहते हुए आंसू भी अक्सर बात करते हैं



सब कुछ किया पर नाम ना हुआ,
मोहब्बत क्यां करली बदनाम हो गए।


सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई,
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,

जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,
मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई.




Shayari conveys emotions in all its forms through rhythmic words. Read a collection of Love Mohabbat Shayari, Romantic Shayari, Sad Shayari, Funny Shayari, dard shayari, Friendship shayari, Good morning shayari, Hindi status for Whatsapp & Facebook @ shayarino1.com

More Hindi Sad shayari like “कोई ये नहीं समझता 
की भरोसे ने ही उसे पागल कीया है” Best Hindi Shayari @shayarino1.com

Mohabbat Usko Kahte Hai – Hindi Love Mohabbat Sad Shayari

Kahi Tum Na Badal Jana- Hindi Love Mohabbat Shayari

Jannat mein rahne waali pari ho tum – Hindi Love Mohabbat Shayari

Magar kya kare, dil hai ki manta nahi – Hindi Love Mohabbat Shayari

Aaj hum ko nazar aati hai har baat wahi – Love Mohabbat Shayari – shayarino1.com

hum chah kar bhi use paa na sake – Dard Shayari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *