Deshbhakti Shayari in Hindi – Lahoo Vatan Ke Shaheedon Ka Rang Laaya Hai

Deshbhakti Shayari in Hindi – Lahoo Vatan Ke Shaheedon Ka Rang Laaya Hai

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछ्ल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।


वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे,
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा।




दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की नफरत,
मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आयेगी।


भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा।




भारत को जो करना नमन छोड़ दे,
केह दो उन्हें वो मेरा वतन छोड़ दे,
मजहब प्यारा हे जिसे भारत नहीं,
वो इस की पनाह में रहना छोड़ दे।
जय हिन्द जय भारत।।


तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।




जिस देश में पक्षपात के फैले जाल होते हैं,
वहाँ हुनर सबका बेहाल होते हैं,
वो देश कभी ऊंचाई नहीं पा सकता,
जहाँ के वज़ीर ही दलाल होते हैं।


मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।




अपनी आजादी की कभी शाम होने नहीं देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बरबाद नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक खून के कतरे की,
तब तक भारतमाता पर आंच न आने देंगे।


Shayari conveys emotions in all its forms through rhythmic words. Read a collection of Deshbhakti Shayari / Love Shayari / Mohabbat Shayari, Romantic Shayari, Sad Shayari, Funny Shayari, dard shayari, Friendship shayari, Good morning shayari, Hindi status for Whatsapp & Facebook @ shayarino1.com

More Deshbhakti Shayari in Hindi / Alone Shayari / Dard / Sad Shayari like “Lahoo Vatan Ke Shaheedon Ka Rang Laaya Hai” @shayarino1.com

Latest Deshbhakti Shayari – Karz Apne Desh Ka Chukana Hi Hoga

खुशनसीब हैं वो जो देश पर मिट जाते हैं – Deshbhakti Shayari in Hindi

Two Line Deshbhakti Shayari – Dil Se Niklegi Na Mar Kar Bhi Vatan Ki Ulfat

Safar hi safar likha hai hamsafar koi nahin – Hindi Alone Shayari ( Lonely)

Na Sath Hai Kisi Ka Na Sahara Hai Koi – Hindi Alone Shayari ( Lonely)

Tujhe maut nahi kisi ki chahat maaregi – Dard Shayari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *